पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED का नोटिस

अवैध तरिके से 3,40,000 युएस डॉलर की तस्करी मामले में ईडी ने ये नोटिस भेजा है।

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED का नोटिस
SHARES

जाने माने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FEMA के उल्लंघन मामले मे नोटिस भेजा है। सिंगर पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है, ईडी ने सिंगर से इस मामले में जवाब मांगा है। अवैध तरिके से 3,40,000 युएस डॉलर की तस्करी मामले में ईडी ने ये नोटिस भेजा है।

गायक राहत फतेह अली खान ने पहली बार 2009 में भारत में काम करना शुरू किया। तब से लेकर अभी तक उन्होने इस दौरान कमाई गई राशि का एक भी ब्योगा नहीं पेश किया है। 2011 में, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में $ 1 मिलियन के तस्करी के मामले में राहत को हिरासत में लिया गया था। उस मामले में एक भी कागजात जमा ना करपाने के बाद उन्हे उनके मैनेजर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकी कुछ देर के बाद उन्हे छोड़ दिया गया।

एक बार फिर राहत अली खान को ईडी ने नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक राहत ने अवैध तरिके से 3 लाख 40 हजार यूएस डॉलर कमाए थे। जिसमें से वह 2 लाख 25 हजार डॉलर देश के बाहर तस्करी कर रहे थे। जिसके बाद ईडी ने राहत को ये नोटिस भेजा है।

नहीं तो हो सकते है गिरफ्तार

अगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना होगा.अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा और उन्हे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।

यह भी पढ़े- कर्जदारों से बचने के लिए बिल्डर ने रची साजिश, साजिश का पता चलने पर बिल्डर की ही मां चल बसी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें