करोड़ों की बिजली चोरी का पर्दाफाश


करोड़ों की बिजली चोरी का पर्दाफाश
SHARES

बीईएसटी की विजिलेंस  स्पेशल टीम ने गुरुवार को 4,55,41,569 रुपये की बिजली चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों आरोपियों के नाम शेखर नारायण शेट्टी और रणछोर पटेल बताया जा रहा है। इस मामले में माहिम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि पिछलें 11 सालों से ये बिजली की चोरी की जा रही थी। अगस्त 2016 से इस बिजली चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। यह चोरी माहिम के स्टेटस रेस्टोरेंट एंड बार में हो रही थी। 

यह भी पढ़े- बिजली चोरी आरोप में 13 गिरफ्तार

यह दोनों आरोपी बेस्ट बिजली के केबिन क्रमांक 631/288 से पिछलें 11 सालों से अवैध तरीके से बिजली चुरा रहे थे। इन दोनों आरोपियों ने अवैध तरीके से 19, 97,040 यूनिट की चोरी की है। दोनों आरोपियों पर भारतीय बिजली कानून 2003 के तहत दफा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें