घर दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी, 2 गिरफ्तार

शिकायतकर्ता की शिकायत के मुताबिक़ इन दोनों आरोपियों ने साल 2016 में घर दिलाने की बात कही थी। जब शिकायतकर्ता अपना घर देखने आया तो उस समय बिल्डिंग निर्माणाधीन थी और 10वीं मंजिल में स्लैब का काम चल रहा था।

घर दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी, 2 गिरफ्तार
SHARES

परेल में एक आलिशान बिल्डिंग में घर दिलवाने का लालच देकर छह करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो लोगों को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में चौकानें वाला खुलासा यह हुआ है कि आरोपियों ने इसके पहले अब तक कुल 8 लोगों को ठग चुके  है। और इनके खिलाफ केस भी चल रहा है।

शिकायतकर्ता की शिकायत के मुताबिक़ इन दोनों आरोपियों ने साल 2016 में घर दिलाने की बात कही थी। जब शिकायतकर्ता अपना घर देखने आया तो उस समय बिल्डिंग निर्माणाधीन थी और 10वीं मंजिल में स्लैब का काम चल रहा था।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने उसे एक सैम्पल फ़्लैट दिखाया जिसका क्षेत्रफल 1420 स्क्वायर फुट था। उन्होंने इस फ्लैट की कीमत 2.20 करोड़ रुपए बता। . शिकायतकर्ता का यह घर काफी पसंद आया इसीलिए उसने जनवरी 2018 में एडवांस के रूप में 1.20 करोड़ रुपए इन दोनों आरोपियों को दे दिया।

लेकिन बिल्डिंग का निर्माणकार्य पूरा हुए कई दिन बीत जाने के बाद भी जब शिकायतकर्ता को घर का कब्ज़ा नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत इन दोनों आरोपियों से की। यही नहीं शिकायतकर्ता के उस समय होश उड़ गये जब उक्त बिल्डर ने इन दोनों आरोपियों को पहचानने से ही इनकार करते हुए कहा कि इन दोनों की कोई भी भागीदारी उसके साथ नहीं है। इसके बाद नवंबर 2018 में शिकायतकर्ता ने पुलिस से शिकायत की।

मामला हाईप्रोफाइल होने के बाते इसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया। जब EOW वालों ने इसकी जांच शुरू की तो दोनों आरोपियों सिद्धार्थ को गांवदेवी से और रोनित को प्रभादेवी इलाके से गिरफ्तार किया।

जांच में यह भी पता चला कि ये दोनों 8 लोगो से इस तरह की ठगी कर चुके हैं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इन दोनों से किन किन लोगों से कितने की ठगी की है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें