साकीनाका के होटल में किया जाता था वेश्यावृत्ति, 2 महिलाओं सहित एक एजेंट दलाल

जांच अधिकारी के मुताबिक़ यादव ने इंटरनेट में 'रिपब्लिकन डॉट कॉम' नामसे एक वेबसाइट बनाया था। इस वेबसाइट ने इसने अपना मोबाइल नंबर डाला हुआ था।

साकीनाका के होटल में किया जाता था वेश्यावृत्ति, 2 महिलाओं सहित एक एजेंट दलाल
SHARES


इंटरनेट के द्वारा महिलाओं से वेश्यावृत्ति (sex racket) कराने के आरोप में पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 महिलाओं को रेस्क्यू भी किया है। दलाल का नाम महादेव यादव (37) है। ये लोग साकीनाका के होटल से अपना सारा कारोबार ऑपरेट करते थे।

क्या है मामला?

मुंबई पुलिस की यूनिट क्राइम ब्रांच 10 को खबर मिली कि कुछ लोग इंटरनेट के जरिये महिलाओं से देहव्यापार करा रहे हैं। इसके बाद सुनियर जाँच अधिकारी सुनील माने की अगुवाई में पुलिस ने एक जाल बिछाया। 10 फरवरी को पुलिस का एक आदमी नकली ग्राहक बन कर साकीनाका के होटल स्काई वे इन' में गया। वहां इस ग्राहक ने लड़की की डिमांड की, जिसके बाद इसे दलालों ने लड़की दिखाई। इस आदमी का इशारा मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मार कर वहां से दलाल यादव की गिरफ्तार किया और एक 30 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय लड़की को दलालों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस को यादव के पास से एक मोबाइल फोन, 2 सिमकार्ड और 17500 रुपये कैश मिला। 

जांच अधिकारी के मुताबिक़ यादव ने इंटरनेट में  'रिपब्लिकन डॉट कॉम' नामसे एक वेबसाइट बनाया था। इस वेबसाइट ने इसने अपना मोबाइल नंबर डाला हुआ था। साथ ही इस वेबसाइट में देशी और विदेशी लड़कियोंं को डिमांड उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी। 

पुलिस ने आगे बताया कि इन पैसों से 30 फीसदी हिस्सा लड़कियों की दिया जाता था। साथ ही लड़कियों को  पैसों का लालच देकर भी उन्हें बड़े लोगों के पास भेजा जाता था।  

अब पुलिस इसके फ़ैले हुए जाल जो उधेड़ने में लग गयी है, साथ ही गिरफ्तार यादव के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें