दाऊद के खास फारुख देवाड़ीवाला की पाकिस्तान में हत्या?


दाऊद के खास फारुख देवाड़ीवाला की पाकिस्तान में हत्या?
SHARES

भगौड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा फारुख देवाड़ीवाला की मौत को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में मरने वाला फारूख देवाड़ीवाला की मौत नैसर्गिक नहीं थी बल्कि उसकी हत्या की गयी थी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गयी है। फारुख की मौत को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलिजेंस) भी जांच कर रही है।


पढ़ें: बॉम्ब विस्फोट के आरोपी को दुबई में किया गया गिरफ्तार



फारुख का काम युवकों को दुबई में नौकरी का लालच देकर भारत विरोधी काम करवाना था। इसके बाद भारत के विरोध के बाद दुबई पुलिस ने फारुख को गिरफ्तार भी किया था। यही नहीं अभी हाल ही में एटीएस ने दुबई से लौटे दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम फैजल मिर्जा और अल्लारखा खां था. मिर्जा को मुंबई से तो अल्लारखा को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।

जांच एजंसियों के मुताबिक इन दोनों को फारुख ने ही दुबई बुलाया था और वहां से इन्हे पकिस्तान ले जाया गया। वहां इन्हे ट्रेंड करके वापस दुबई लाया गया। इसके बाद इन्हे भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेजा गया। इसकी खबर सुरक्षा एजंसियों को लग गयी और इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


पढ़ें: एटीएस ने IM के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार



यही नहीं अभी हाल ही में नेपाल में दाऊद के खास खुर्शीद आलम की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि जांच एजेंसियां इन दोनों की मौत का भी लिंक जोड़ कर जांच कर रहीं हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें