मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाली कैल्शियम की दवा हो सकती है नकली?


मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाली कैल्शियम की दवा हो सकती है नकली?
SHARES

क्या मेडिकल स्टोरों में मिलने वाली कैल्शियम की गोली नकली है? अगर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की बातों पर विश्वास करें तो बाजार में बहुत बड़ी मात्रा में नकली कैल्शियम 500 टैबलेट की बिक्री हो रही है। FDA के अधिकारीयों द्वारा कालाचौकी इलाके में एक फार्मा कंपनी में छापा मार कर 75 हजार रूपये कीमत की नकली कैल्शियम 500 के टैबलेट्स बरामद किया। इस मामले में कालाचौकी पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया है।



गुप्त सूचना के आधार पर मारा छापा 

FDA के अधिकारीयों ने 2 फरवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कालाचौकी में स्थित मे. कैलाश फार्मा कंपनी पर छापा मारा। इस छापे में अधिकारीयों को नकली कैल्शियम 500 टैबलेट की एक बड़ी खेप जप्त की। FDA के अधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बाजारों में कैल्शियम टेबलेट्स की कमी की आशंका मेयर ऑर्गेनिक प्रा.ली. कंपनी ने जताई थी, यही नहीं इस कंपनी ने यह आशंका भी जताई थी कि बाजारों में बिकने वाले यह टैबलेट्स नकली है। इस आधार पर ही FDA ने कालाचौकी पर छापा मारा गया।


क्या राज्य भर में हो रहे है बिक्री?

इस छापे में FDA को 75 हजार रूपये के नकली टैबलेट्स मिले। यही नहीं इन दवाओं की सप्लाई मुंबई में होने के डर से पुलिस ने जब और भी जांच की तो पुलिस को सानपाड़ा से भी 20 हजार नकली टैबलेट्स मिले। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसकी सप्लाई राज्य भर में तो नहीं की गयी है?


आरोपी किये गए गिरफ्तार 

इस मामले में संजय कांतीलाल राठौड़, दिलीप कांतीलाल राठौड़, बिट्टू उर्फ विरल चंद्रेश शाह सहित अन्य के खिलाफ कालाचौकी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया। साथ ही बरामद टैबलेट्स को जांच के लिए FDA की लैब में भेज दिया गया है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें