1500 किलो खोवा जब्त


1500 किलो खोवा जब्त
SHARES

मुलुंड - गुरुवार शाम को ऍड. देवेंद्र पाटिल ने एक टैम्पों को चेकनाके से जाते हुए देखा। पाटिल को टैंपो पर संदेह होने पर उन्होने ने उसकी जानकारी एफडीए को दी। एफडीए ने जांच के बाद टैंपो से 1500 किलो खोवा बरामद किया। एफडीए ने इस खोवा को जांच के लिए लैंब मे भेज दिया है। पाटील ने मांग कि है की संबंधित अधिकारी और खोवा बनाने वाले पर कार्रवाई कि जाए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें