दीपिका पादुकोण की फिल्म में गाना गाने वाला यह सिंगर हुआ ठगी का शिकार, करोड़ो रुपए डूबे

पैसों के लालच में रॉडनी ने अक्टूबर 2015 से फरवरी 2018 तक संजय अग्रवाल की रियल्टी फर्म में 15.62 करोड़ का निवेश किया। शुरुआत में तो फर्नांडीस को यहां भी रिटर्न मिला और इससे बाद फर्नांडीस के बैंड के अन्य सदस्यों ने भी 2.15 करोड़ का निवेश किया।

दीपिका पादुकोण की फिल्म में गाना गाने वाला यह सिंगर हुआ ठगी का शिकार, करोड़ो रुपए डूबे
SHARES

दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिंग फैनी के सिंगर रॉडनी फर्नांडीस चीटिंग के शिकार हो गये। रॉडनी सहित उन्ही के साथ काम करने वाले 9 अन्य लोग भी चीटिंग के शिकार हुए हैं। दरअसल ये सभी एक साथ काम करते हैं और इन सभी ने अच्छे रिटर्न के लालच में लगभग 18 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस मामले में रॉडनी सहित अन्य ने माहिम पुलिस में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। माहिम पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश चव्हाण ने बताया कि फर्नांडीस से धोखाधड़ी करने की शिकायत पर दो लोगों मयूर अग्रवाल और उनके चाचा संजय अग्रवाल सहित दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है। चव्हाण ने कहा कि अब यह मामला आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।  

क्या है मामला?
घटना की जानकारी देते हुए चव्हाण ने कहा कि महिम के रहने वाले रॉडनी फर्नांडीस ने रॉडनी एंटरटेनमेंट के नाम से एक बैंड बनाया हुआ है जिसमें अन्य 10 लोग काम करते हैं। साल 2013 में फर्नांडिस एक आरोपी अशोक जैन के संपर्क में आया। जैन ने दावा किया कि उसके पास एक इंटरटेनमेंट कंपनी है जिसमें निवेश करने पर लगभग 9% ब्याज रिटर्न मिलेगा। पैसों के लालच में फर्नांडीस ने कुछ पैसे अग्रवाल की कंपनी में निवेश किया। फर्नांडीस को कुछ समय तक निवेश किये हुए पैसों का अच्छा रिटर्न भी मिला।

इसके बाद सितंबर 2015 में, अग्रवाल ने फर्नांडीस को बताया कि उनके चाचा संजय अग्रवाल उन्हें अपने निवेश पर 18 से 22 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। पैसों के लालच में रॉडनी ने अक्टूबर 2015 से फरवरी 2018 तक संजय अग्रवाल की रियल्टी फर्म में 15.62 करोड़ का निवेश किया। शुरुआत में तो फर्नांडीस को यहां भी रिटर्न मिला और इससे बाद फर्नांडीस के बैंड के अन्य सदस्यों ने भी 2.15 करोड़ का निवेश किया।

लेकिन नवंबर 2016 से फर्नांडीस और उनके बैंड के सदस्यों को रिटर्न के रूप में मिलने वाला ब्याज मिलना बंद हो गया। जब इस बारे में फर्नांडीस ने अग्रवाल से पूछा तो अग्रवाल ने बताया कि उसने सूरत में एक जमीन खरीदने के लिए कई करोड़ रुपए का निवेश किया है। और वहां एक बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव भी प्रस्तावित किया गया है। अगर एक बार यह परियोजना पारित हो गयी तो सभी को निवेश की गई राशि का दोगुना मिलेगा।  

लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी जब फर्नांडीस और उनके बैंड के सदस्यों को कोई पैसा नहीं मिला तो उन्होंने फिर से अग्रवाल से पूछा, लेकिन इस बार भी अग्रवाल ने बहाना बना कर टाल दिया। यही नहीं फर्नांडीस ने जब इस बारे में पता किया तो उन्हें इस बात की भी जानकारी मिली कि अग्रवाल के खिलाफ चीटिंग के कई सारे केसेज पुलिस में दर्ज है जिनकी जांच  ईओडब्ल्यू कर रही है। इसके बाद फर्नांडीस ने अग्रवाल और जैन सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ भी माहिम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें