पायधुनी में यूनानी हाकिम के पास से मिला हथियारों का जखीरा


पायधुनी में यूनानी हाकिम के पास से मिला हथियारों का जखीरा
SHARES

मुंबई पुलिस की एंटो एक्सटोर्शन सेल ने एक ऐसे हाकिम को गिरफ्तार किया है जो हकीमी की आड़ में हथियारों की तस्करी करता था। डॉक्टर का नाम अब्दुल सत्तार (39) है।

अब्दुल सत्तार अब्दुल रहमान शेख के पास से पुलिस ने पांच हथियार सहित 67 कारतूस जब्त किया है। मुंबई पुलिस के उपायुक्त दिलीप सावंत ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर हथियारों का जब्त होना क्या अंडर वर्ल्ड से कनेक्शन है इस बात की जांच जारी है।

मुंबई पुलिस की एंटो एक्सटोर्शन सेल को सूचना मिली थी कि पायधुनी इलाके में एक हकिम के पास  भरी मात्रा में हथियार है। पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो पुलिस को हथियारों और कारतूस की खेप मिली। पुलिस को दो विदेशी हथियार, दो देशी कट्टा और एक रिवाल्वर मिला साथ ही पुलिस को 67 जिंदा कारतूस भी मिला।

पुलिस को पूछताछ में हाकिम ने बताया कि उसने यह हथियार बिहार से बेचने के लिए यहां लाया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें