'शिफू संकृति’ का विदेशी कनेक्शन


'शिफू संकृति’ का विदेशी कनेक्शन
SHARES

'शिफू संकृति’ नाम के एक छद्म संगठन पर कथित तौर पर सेक्स और ड्रग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार संगठन के फाउंडर सुनील कुलकर्णी के खिलाफ पांच और परिजन सामने आए हैं और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। कुलकर्णी पर आरोप है कि वह लड़कियों का ब्रेन वॉश कर उन्हें सेक्स रैकेट की तरफ धकेलते थे। मामले में मुंबई के एक परिवार ने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी। मुंबई पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज नहीं की, तो ये मामला बंबई हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने ही कुलकर्णी के गिरफ्तारी के आदेश दिए, जिसके बाद सुनील की गिरफ्तारी हुई थी।

अब सुनिल कुलकर्णी का विदेशी कनेक्शन सामने आने की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस को शक है कि शिफू संकृति के नाम पर सुनिल कुलकर्णी ने अनेक विदेश यात्राएं की हैं और उसे विदेश से इसके लिए बड़ी आर्थिक मदद मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। कुलकर्णी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां उसे तीन मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें