चेतावनियों के बाद भी मुंबई लोकल में नहीं रुक रहा स्टंट का भूत!


चेतावनियों के बाद भी मुंबई लोकल में नहीं रुक रहा स्टंट का भूत!
SHARES

लोकल ट्रेन में स्टंट के दौरान बढ़ रहे हादसे और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मुंबई के जीटीबी रेलवे स्टेशन से सीएसएमटी स्टेशन के बीच का। यहां चार लड़के खुलेआम ट्रेन में उछलकूद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद जीआरपी कार्रवाई की बात कह रही है।
फोटो में देखे गए चार युवाओं ने सीएसटी में हार्बर ट्रेन पकड़ी।रे रोड, डॉकयार्ड रोड, सैंडहर्स्ट रोड इत्यादि जैसे स्टेशनों के दौरान हार्बर लाइन पर चलने वाली ट्रेनें काफी कम होती हैं। इसका लाभ उठाते हुए, चार लोगों ने चनभाती और जीटीबी नगर स्टेशनों के बीच स्थानीय रेलगाड़ियों में स्टंट करना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई का यह वीडियो आज सामने आया है। इसे चारों में से एक युवक ने अपने मोबाइल फोन से तैयार किया है। इसमें हाईस्पीड लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर चारों स्टंट करते और लटक कर रेल लाइन के किनारे लगे खंभों को छूते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने वीडियो को इस रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर भेज दिया है। वीडियो में चारों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है की जल्द ही इनकी पहचान सामने आ जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें