11 करोड़ रुपए की ठगी, चार के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज


11 करोड़ रुपए की ठगी, चार के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज
SHARES

व्यवसाय के लिए दिए गए करोड़ो रूपये को वापस नहीं करने के आरोप में क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरगांव से चार लोगों के खिलाफ आरोप तय किये हैं। इन चारों के नाम किरीट सत्रा, भरत सत्रा, कल्पेश सत्रा और हरेश सत्रा है जो एक ही परिवार के हैं। आरोप है कि इन्होने पीड़ित से व्यवसाय के लिए 11 करोड़ रूपये का उधर लिया था जी वापस नहीं कर रहे हैं।


पहले लिए 2 करोड़ रूपये  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरगांव के ही रहने वाले शिकायतकर्ता जयेश गाला (42) और चारों आरोपी की एक दूसरे से काफी अच्छी जान पहचान थी। 2015 में किरीट सत्रा और हरेश सत्रा ने विदेश से पेपर मंगाने के नाम पर जयेश से 2 करोड़ रूपये उधार मांगा। उस समय विश्वास करते हुए जयेश ने डेढ़ टका महीने के ब्याज पर इन दोनों को पैसा दे दिया।  


फिर लिए ३ करोड़ रूपये

दो महीना बीतने के बाद जयेश ने अपने दोनों से अपने पैसे वापस देने को कहा, लेकिन किरीट सत्रा और हरेश सत्रा ने बहाना बनाना शुरू कर दिया और कुछ और समय की मांग की। पैसे का जुगाड़ न होता देख सत्रा परिवार ने जयेश को गिरगांव स्थित उनका गोदाम खरीदने की सलाह दी। गोदाम के नामा पर सत्रा परिवार ने जयेश से 3 करोड़ रूपये हुए लिए।


बाद में छह करोड़ रूपये और भी लिए

यही नहीं सत्रा परिवार ने जयेश के पिताजी से भी छह करोड़ रूपये लिए। आखिर एक साल बीत जाने के बाद भी जयेश को ना तो गोदाम मिला और न ही उनके पैसे। तंग आकर जयेश ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की। पुलिस ने  आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 120(ब), मामला दर्ज किया और आगे की जांच कर रही है।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें