ड्रग्स की तस्करी करनेवाले चार नाइजीरियाई गिरफ्तार

इन चारों के पास से पुलिस ने ढाई लाख के नशीले पदार्थ बरामद किये है।

ड्रग्स की तस्करी करनेवाले चार नाइजीरियाई गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के भायखला इलाके में नाइजेरियन तस्करों पर नकेल कसने के बाद अब इन तस्करों ने आरे के जंगलो में अपना नया अड्डा खोला है। पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली उन्होने अपनी टीम के साथ  रविवार रात को कार्रवाई कर चार नाइजेरियन तस्करों को गिरफ्तार किया। इन चारों के पास से पुलिस ने ढाई लाख के नशीले पदार्थ बरामद किये है।  

आरे के चेकपोस्ट के नाके के पास ये नाइजेरियन अपने ग्राहको का इंतजार कर रहे थे।  जिसके बाद  पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे के नेतृत्व में कांदिवली युनिट ने एक प्लानिंग की।  गोरेगांव पूर्व के आरे चेकनाका परिसर में चार नाइजेरिय संदेहास्पद स्थिती में दिखे।  लेकिन जैसे ही चारो ने पुलिस की टीम को देखा वैसे ही वह चारों वहां से टैक्सी पकड़कर निकल गए। जिसके बाद पुलिस ने भी उनका पीछा कर टैक्सी में से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों आरोपियों के नाम पौल अनयायू ओशिनाकाची, ओकिचिकू ओबोना माटिनसी, गोडसवील डिके चिटाची और  रुबेन अजा गोडविन बताया जा रहा है


इन चारों के पास से पुलिस ने 40 ग्राम कोकिन बरामद की है जिसकी किमत ढाई लाख रुपये के पास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में और आगे की जांच कर रही है।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें