एक साथ 90 लोगों को लगाया चूना...


एक साथ 90 लोगों को लगाया चूना...
SHARES

पवई – मुंबई पुलिस ने पवई में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बेरोजगार लोगों को खाड़ी के देशों में नौकरी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अभी तीन लोग फरार हैं। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने लगभग 90 लोगों को चूना लगाया है।

पवई पुलिस के अनुसार वसीउल्ला कुरैशी और इजहार हुसैन इकबाल हुसैन ने अपने तीन साथीदारों के साथ मिलकर सोशल साइट पर उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के लिए नौकरी दिलाने का विज्ञापन डाला था।

इस विज्ञापन में इन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को खाड़ी के देशों दुबई,सऊदीअरब, कुवैत जैसे देशों में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसकी ऑफिस पवई इलाके में खोली गयी थी। नौकरी के लालच में आए हुए लोगों से ये लोग करीब 30 हजार से लेकर 40 हजार रूपये तक वसूलते और उनसे फोन आने तक का इन्तजार करने को कहते थे। लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब कुछ लोगों को फोन आया और उनसे एक निर्धारित समय पर पवई के ऑफिस आने को कहा गया। लेकिन जब लोग ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। और सभी एजेंटो का फोन बंद आ रहा था।

इस संदर्भ में जब पवई पुलिस और सहार पुलिस से शिकायत की गयी तो उन्होंने इस मामले में वसीउल्ला कुरैशी और इजहार हुसैन इकबाल हुसैन को गिरफ्तार किया। तीन लोगों के फरार होने की खबर अभी भी बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार नौकरी के लालच में करीब 90 लोगों को फंसाया गया है और करोड़ों की ठगी की गयी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें