गिरफ्त में महिला सोना तस्कर, लाखों का सोना जब्त


गिरफ्त में महिला सोना तस्कर, लाखों का सोना जब्त
SHARES

मुंबई - सोने की तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे। आए दिन सोने की खेप एयरपोर्ट पर पकड़ी जा रही है। मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है। पहले मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से साढ़े चार सौ ग्राम सोना जब्त किया गया है। आरोपियों के नाम सलोचना केशवानी, मोहिनी लालवानी है।
बुधवार रात कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आने वाली सलोचना केशवानी और मोहिनी लालवानी नाम की महिलाओं के पास से साढ़े चार सौ ग्राम सोने के चार बिस्किट जब्त किया। जिसकी कीमत 13 लाख 65 हजार रुपये बतायी जा रही है।
दूसरी कार्रवाई में कस्टम विभाग ने आकाश मखीजानी के पास से 270 ग्राम के दो सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। जिसकी कीमत सवा आठ लाख रुपए है। हाल के दिनों में बड़ी मात्रा में एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ी गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें