पत्रकार से मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार


पत्रकार से मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार
SHARES

लोकल ट्रेन में पत्रकार से मारपीट करने और चलती ट्रेन से बाहर फेंकने के प्रयास करने के मामले में जीआरपी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नालासोपारा के रहने वाले हैं। बुधवार को जब सीनियर पत्रकार मीरा रोड से अंधेरी आने के लिए चर्चगेट के लिए ट्रेन में चढ़ने लगे तो ट्रेन में ही उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी।

क्या हुआ था उस दिन?

बता दें कि बुधवार को मुंबई के सीनियर पत्रकार सुधीर शुक्ला चर्चगेट आने वाली ट्रेन में जब मीरा रोड से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे तो ट्रेन के दरवाजे पर खड़े कुछ गुंडे उन्हें चढ़ने नहीं दे रहे थे। सुधीर शुक्ल सहित कुछ यात्री जबरन किसी तरह से अंदर चढ़ गए। इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तो सुधीर शुक्ला और उन गुंडों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद उन गुंडों ने सुधीर को बुरी तरह से पीटा और उन्हें चलती ट्रेन से बाहर भी फेंकने की कोशिश की, लेकिन सुधीर ने किसी तरह से अपने आप को बचाया। सुधीर ने इसकी शिकायत अँधेरी जीआरपी में की थी।
 

5 आरोपी गिरफ्तार 
इस मामले में जीआरपी ने जांच शुरू की. जीआरपी ने अपनी जांच में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम विशाल डोंगरे (28), विवेक धुमाळ (32), रवींद्र राणावडे (28), संजय आंबावले (32) और राजेश गोठले (28) है।

कब सुधरेंगे हालात

गौरतलब है कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले जो ग्रुप होते हैं वे आये दिन किसी न किसी से मार पीट करते हैं। ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर ये दादागिरी दिखाते हैं और भीड़ का बहाना बनाते हुए किसी की चढ़ने नहीं देते हैं।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें