घाटकोपर बम ब्लास्ट का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार

विस्फोट होने के बाद से याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख दुबई में था। रविवार को वह दुबई से औरंगाबाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। इसकी खबर गुजरात एटीएस को जैसे ही लगी उन्होंने लगे हाथ मुंबई क्राइम ब्रांच को बुलाया।

घाटकोपर बम ब्लास्ट का आरोपी 16 साल बाद गिरफ्तार
SHARES

घाटकोपर में 2002 में हुए बेस्ट बम विस्फोट के फरार आरोपी को 16 साल बाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। आरोपी का नाम याह्याखान अब्दुल रहमान शेख (43) है। यह आरोपी अहमदाबाद रेलवे विस्फोट में भी शामिल था, इसका भी खुलासा हुआ है। यह आरोपी औरंगाबाद अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंचा था, गुजरात एटीएस व मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को मिलकर गिरफ्तार किय है।

मूलरूप से औरंगाबाद के केसर कॉलनी मिनार मस्जिद जिन्सी रहिवासी याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 2002 में घाटकोपर बम विस्फोट में बम को याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख ने असेंबल किया था। जिसके बाद याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख फरार हो गया था। फिर साल 2006 में गुजरात के अहमदाबाद परिसर के कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास, रेलवे में बम विस्फोट हुआ था। जांच में पता चला था कि फरार आरोपी याह्याखान ने बम तैयार करने के लिए मदद की थी।

विस्फोट होने के बाद से याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख दुबई में था। रविवार को वह दुबई से औरंगाबाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। इसकी खबर गुजरात एटीएस को जैसे ही लगी उन्होंने लगे हाथ मुंबई क्राइम ब्रांच को बुलाया और एक दूसरे की मदद से याह्याखान अब्दुल रहेमान शेख को गिरफ्तार कर लिया। घाटकोपर विस्फोट में 2 लोगों की मौत और 50 लोग जख्मी हुए थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें