मनीष भांगले गिरफ्तार, खडसे पर लगाया था दाऊद से संबंध का आरोप


मनीष भांगले गिरफ्तार, खडसे पर लगाया था दाऊद से संबंध का आरोप
SHARES

मुंबई - अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कथित संबंध प्रकरण में पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को बड़ी राहत मिली है। एकनाथ खडसे के दाऊद से संपर्क होने के आरोप लगाने वाला एथिकल हैकर मनीष भांगले को मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे किला कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे पांच अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
जलगांव के रहने वाले एथिकल हैकर मनीष भंगाले ने पाकिस्तान टेलिकॉम विभाग में सेंध मारकर दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर से खड़से के मोबाइल फ़ोन पर कई बार काल किए गए। इसके बाद चौतरफ़ा आलोचना के बीच उन्हें महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।

एटीएस पहले ही दे चुकी है क्लीन चिट

इससे पहले महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने खडसे को क्लीन चिट देते हुए मुंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि उसकी प्राथमिक जांच में पाया गया है कि राज्य के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से और फरार अपराधी दाऊद इब्राहिम के बीच कोई फोन नहीं हुआ था और कोई आतंकवाद संबंध नहीं पाया गया है जिसका एक हैकर ने आरोप लगाया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें