जानिए कौन कर रहा है स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद !


जानिए कौन कर रहा है स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद !
SHARES

गोरेगांव - न्यायालयीन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद बीएमसी अधिकारियों के आशीर्वाद से हुक्का पार्लर का निर्माण काम चलने की घटना गोरेगांव स्थित सुंदरनगर परिसर में उभरकर सामने आई है। इस परिसर में मैफिल हुक्का पार्लर के अवैध निर्माण काम पर 2014 में मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद कोर्ट ने इस काम पर स्टे लगा दिया था। पर 2016 में सुनवाई के दौरान ही इसका काम फिरसे जारी हुआ और निर्माण काम 30 फिट तक पहुंच गया। रहिवासियों का आरोप है कि इस हुक्का पार्लर के पास में स्कूल और कॉलेज हैं। इसलिए यहां पर डर है कि हुक्का पार्रलर तैयार होने के बाद कहीं ये स्टूडेंट्स इसकी ओर आकर्षित ना होने लग जाएं। 
बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने आदेश दिया था कि 14 फिट के ऊपर के अवैध निर्माण कार्य होने पर इसे तोड़ा जाए फिर भी पी/दक्षिण विभाग के सहायक आयुक्त संतोष कुमार धोंडे ने इसे नजअंदाज किया और अवैध हुक्का पार्लर का निर्माण 30 फिट से अधिक हो गया है। स्थानीय रहिवासी सचिन चव्हाण ने सवाल उठाया है कि क्या स्टुडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस अवैध निर्माण को रोका जाएगा? हलांकि इस पर पालिका सहायक आयुक्त संतोष कुमार धोंडे का कहना है कि उन्होंने इस निर्माण काम के लिए जांच के आदेश दिए हैं साथ ही उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें