बीएमसी ने भेजा प्रॉपर्टी बिल, बिल बन गया मौत का कारण


बीएमसी ने भेजा प्रॉपर्टी बिल, बिल बन गया मौत का कारण
SHARES

मुंबई के कलिना में 65 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। व्यक्ति का नाम रॉक डिसूजा है जबकि पत्नी का नाम सेलिना डिसूजा था। घटना रविवार की है। रॉक को वाकोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वाकोला पुलिस के अनुसार 1982 में रॉक और सेलिना की शादी हुई थी। लेकिन इन्हें संतान नहीं हुई। ये दोनों कलिना के बंगले में आराम से रह रहे थे। इन्होने बंगले के बाहर एक इस्त्री वाले और एक किराना दूकान वाले को भाड़े पर जगह दिया था जिससे इनका खर्चा चल रहा था।

कुछ दिनों पहले बीएमसी ने डिसूजा को प्रोपर्टी टैक्स का बिल भेजा। बिल की रकम 20 लाख रूपये थी। कई सालों से इनका प्रोपर्टी टैक्स नहीं भरा गया था। इतनी बड़ी रकम का इन्तेजाम करना रॉक के लिए असंभव था, और बीएमसी के अधिकारी भी रॉक को नोटिस पर नोटिस भेज रहे थे। रॉक ने बंगले को बेचने का फैसला किया, लेकिन सेलिना इस फैसले से नाराज थी। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों के बीच काफी तूतू-मैंमैं हुई। अंत में झगड़ा मारपीट में बदल गया। आवेश में आकर रॉक ने सेलिना का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मारने के बाद रॉक अपनी पत्नी के पास बैठ कर काफी देर तक रोता रहा। काफी देर के बाद उसने इस्त्री वाला छोटेलाल कनौजिया को अंदर बुलाया और सारा वाकया सुनाया। रॉक ने कनौजिया को सेलिना की बहन जेसिंता को बुला लाने को कहा। जब जेसिंता आई तो सेलिना को वी.एन.देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वाकोला के सीनियर पुलिस अधिकारी महादेव वाव्हले ने बताया कि वी.एन.देसाई अस्पताल से हमें खबर मिली। हमने मौके पर पहुंच कर पूछताछ किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

    

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें