डॉ. दाभोलकर की हत्या में यूज की गयी पिस्तौल बरामद?


डॉ. दाभोलकर की हत्या में यूज की गयी पिस्तौल बरामद?
SHARES

डॉ. नरेंद्र दाभोलकर मर्डर मामले में अब सीबीआई एक के बाद एक गिरफ्तारी करती जा रही है, यही नहीं गिरफ्तार आरोपियों के सगे संबंधी भी अब इस लपेटे में आ रहे हैं। अब इस मामले में सीबीआई ने और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी हाल ही में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सचिन अंधुरे के दो चचेरे भाई और साले को भी गिरफ्तार किया गया क्योंकि तलाशी में इनके भी घर से हथियार मिले हैं।



 सचिन के 3 अन्य रिश्तेदार गिरफ्तार 
अभी कुछ दिन पहले ही एटीएस ने दाभोलकर हत्याकांड के मुख्या आरोपी सचिन अंधुरे को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने सचिन को गिरफ्तार कर उसकी कस्टडी सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई द्वारा पूछताछ में सचिन ने अपने दो चचेरे भाई और साले का भी नाम लिया। इन दो भाइयों के नाम शुभम सुरले, अजिंक्य सुरले है जबकि साला रोहित रेगे है।

ये सभी सतारा के देवलाई रोड पर स्थित मंजीत प्राइड नामकी एक बिल्डिंग में छुपे थे। बताया जाता है कि जिस फ़्लैट में ये छुपे थे वह किसी नचिकेता इंगले के नाम से हैं। सूचना के आधार पर सीबीआई ने इन तीनों को मंगलवार शाम को यहां से गिरफ्तार किया।


पिस्तौल पर उठे सवाल 
यही नहीं जब इनके घरों की तलाशी ली गयी तो सचिन के साले रोहित रेगे के घर से 7.65 बोर की पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुआ।

चौंकाने वाली बात यह है कि दाभोलकर की हत्या भी 7.65 बोर के पिस्तौल से की गयी थी। अब सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि जो पिस्तौल बरामद हुई है इसी से दाभोलकर की हत्या हुई थी या यह कोई दूसरी पिस्तौल है।

पढ़ें: श्रीकांत पांगारकर ने की थी हथियारो के लिए आर्थिक मदद

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें