मोबाइल चुराने वाली महिलायें हुई गिरफ्तार, तीनो ईरान देश की नागरिक


मोबाइल चुराने वाली महिलायें हुई गिरफ्तार, तीनो ईरान देश की नागरिक
SHARES

मोबाइल चुराने वाली तीन महिलाओं के गैंग को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। अब पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है।  

आपको बता दें कि दो दिन पहले इन तीनों महिलाओं ने मुलुंड स्थित नील टेलिकॉम मोबाइल की दूकान में से एक मोबाइल चुरा लिया था। हालांकि इनकी इस करतूत पर दूकानदार की नजर तो नहीं पड़ी लेकिन दूकान में लगे सीसीटीवी में इनकी यह हरकत जरूर कैद हो गयी।

इसके बाद इस सीसीटीवी का वीडियो वायरल हो गया, यही नहीं सभी न्यूज चैनलों ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। इस वीडियो में तीनों महिलाओं का चेहरा भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।

दुकनदार द्वारा मुलुंड पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। साथ ही मोबाइल के EMI नंबर से भी पुलिस मोबाइल की तलाशी कर रही थी।

पुलिस उपायुक्त अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को एक शख्स ने पुलिस के पास फोन कर बताया कि मोबाइल चुराने वाली जिन तीनों महिलाओं का वीडियो न्यूज चैनलों पर दिखाया जा रहा है उसने उन तीनों महिलाओं को देखा है। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल के EMI नंबर को ट्रेस करके तीनों महीलाओं को माहिम से गिरफ्तार कर लिया गया।

इन तीनो से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये महिलाए ईरान देश की रहने वाली हैं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इन तीनों ने और कहां कहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


पढ़ें: विदेशी बनकर दुकान में की मोबाईल चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें