आईएसआई एजेंट का मुंबई कनेक्शन


आईएसआई एजेंट का मुंबई कनेक्शन
SHARES

यूपी और मुंबई एटीएस की टीम ने यूपी के फैज़ाबाद जिले से आईएसआई के लिए भारत में जासूसी करने के आरोप में आफताब अली को गिरफ्तार किया है। आफताब को मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहने वाला अल्ताफ कुरैशी(32) नाम का शख्स हवाला के ज़रिये पैसे मुहैया करवाता था। इसके अलवा पुलिस ने जावेद नवीवाला (33) को भी गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में अल्ताफ कुरैशी और जावेद नवीवाला को भी गिरफ्तार किया गया है। अल्ताफ मूलतः गुजरात के राजकोट इलाके का रहने वाला है और पिछले कई सालों से मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अल्ताफ से 70 लाख की राशि भी बरामद की है। 

पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि अल्ताफ ने क्या इससे पहले भी हवाला के ज़रिये पैसों को आफताब या आईएसआई के किसी दूसरे एजेंट के पास पहुंचाया था, अल्ताफ के हवाला नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं और ये लोग पैसों का हवाला करने के लिए कौन सा चैनल यूज़ करते है। यूपी एटीएस ने जिस अग्रिपाडा इलाके के युसूफ मंजिल के 201 नंबर फ़्लैट का जिक्र किया है, देर रात मुंबई की पायधोनी पुलिस ने वहां रहने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिनसे रात भर पूछताछ की गयी और उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये इन लोगों का आफताब या अल्ताफ से क्या रिश्ता है, कयास लगाया जा रहा है कि इस मामले में और लोगों से पूछताछ या गिरफ्तारी हो सकती है, फिलहाल पुलिस इस बारे में अभी कोई और जानकारी नहीं दे रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें