आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने मुंबई सहित 7 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की दी धमकी


आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने मुंबई सहित 7 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की दी धमकी
SHARES

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने  मुंबई सहित देश भर में 7 रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमला करने की धमकी दी है। हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन के एक आधिकारी को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा लिखा गया एक पत्र मिला है जिसमें यह धमकी दी गयी है।

क्या है पत्र में?
शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे के आसपास रोहतक रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा को पोस्ट द्वारा एक पत्र मिला। इस पत्र में धमकी देते हुए कहा गया था कि 8 अक्टूबर को मुंबई सहित रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, बंगलूरु, चेन्नई, जयपूर, भोपाल, कोटा और इटारसी जैसे स्टेशनों पर ब्लास्ट किया जाएगा। यही नहीं इन स्टेशनों के अलावा राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश,यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों में भी ब्लास्ट करने की धमकी दी गयी थी। पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद इसकी खबर  पुलिस को दी गयी।

यह पत्र हिंदी भाषा में लिखा हुआ था। पत्र किसी मसूद नामके शख्स द्वारा भेजा गया था, पत्र पर पता कराची, पाकिस्तान का लिखा हुआ था। कयास लगाये जा रहे हैं कि यह पत्र मसूद यानी अजहर मसूद द्वारा भेजा गया होगा जो आतंकी संगठन Jaish-e-Mohammed (JeM) का प्रमुख है। पत्र मिलने के बाद GRP और RPF जवानों ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी साथ ही चेकिंग में भी बढ़ोत्तरी की गयी है।

इसके अलावा भारत के कई संवेदनशील स्थानों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान से धारा 370 हटाये जाने के बाद सारा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, कई आतंकी संगठन ब्लास्ट कर भारत को दहलाने की कोशिश में हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें