मालाड में 31 लाख के गहनों की लूट


मालाड में 31 लाख के गहनों की लूट
SHARES

मुंबई के मालाड पूर्व में रानीसती मार्ग पर स्थित काठियावाड़ चौक पर स्थित सत्यम ज्वेर्ल्स में से चोरो ने दीवार तोड़ कर दुकान को लूट लिया।मालाड के रानी सती रोड के खाते वाड़ी चौक पर सत्यम ज्वेलर्स नाम की एक गहनों की दूकान है। रविवार को रोज की ही तरह दूकान का मालिक अमृतलाल जैन दूकान बंद करके अपने घर गया। 

सोमवार जब अमृतलाल ने दूकान खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। चोरों ने दीवार में 2x2 का बड़ा सा होल बना कर दूकान को लूट लिया। चोरों ने दूकान की तिजोरी को गैस क़टर से काट कर 31.27 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने यह सुरंग बगल में स्थित एक आम की दूकान में से बनाया था। आम वाला भी फरार है। आम के व्यापारी ने दो महिना पहले ही अपना आम बेचने का धंदा शुरू किया था।


इस मामले में दिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम वहांमाने ने बताया कि दिंडोशी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पॉट से 2 गैस सिलिंडर और 1 गैस कटर बरामद किया गया है।

वहांमाने ने बताया कि चोरी की घटना को रविवार रात करीब 12 से 3 बजे के बीच मे अंजाम दिया गया.  वहांमाने ने आगे बताया कि पुलिस का शक बगल के दूकानदार आम बेचने वाले पर जाता है क्योंकि घटना के बाद से ही आम विक्रेता फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. वहांमाने के अनुसार करीब 31 लाख 27 हज़ार की चोरी हुई है जिसमे करीब 1 किलो सोना,चांदी और 50 हज़ार नगदी है।

दुकानदार अमृतलाल ने बताया कि दूकान में सीसीटीव लगे हुए थे लेकिन वह खराब होने के कारण उसे रिपेयर में दिया हुआ था।जिसकी जानकारी आम विक्रेता को पहले से थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें