मुंबई से जौनपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में यात्री के लाखो के गहने चोरी


मुंबई से जौनपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में यात्री के लाखो के गहने चोरी
SHARES

मुंबई से जौनपुर (mumbai to jaunpur godan express)  जाने के लिए लोगों की पहली प्राथमिकता गोदान ट्रेन ही होती है। जौनपूर और उसके आसपास के स्टेशनो से जुड़े होने के कारण जौनपूर और उसके आसपास के रहनेवाले लोग इस ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते है। हालांकी ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा हमेशा से ही एक अहम सवाल बना हुआ है। 

बेटी की शादी में गांव जा रहा था दंपती

गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जौनपुर अपनी बेटी की शादी में गांव जा रहे दंपती के बैग को  चोरो ने चोरी कर लिया। बताया जा रहा है की इस बैग में करीब छह लाख रुपये  के गहने थे।  पीड़ित परिवार ने शाहगंज जीआरपी में प्रार्थना पत्र दिया।लक्ष्मी नारायण पांडेय मुंबई में व्यवसाय करते हैं। 25 मई को वे अपनी पुत्री की शादी के लिए गांव जा रहे थे।  

जौनपूर स्टेशन आने के बाद लक्ष्मी नारायण पांडेय एक-एक करके सारा सामान गेट पर लाकर रखने लगे। इस बीच जौनपुर स्टेशन से कुछ और भी ट्रेन में चढ़ गए।  ट्रेन शाहगंज जंक्शन पहुंती तो उनके घर से उन्हे लेने आए लोगो ने ट्रेन से उनका सामान उतारा और उन्हे उनके घर ले गए। सामान उतारने में जौनपुर स्टेशन से चढ़े लोगों ने भी उनकी मदद की।  

घर पर जब सामान उतारा जाने लगा तो दो ट्राली बैग चेन के पास से कटे हुए थे।जब खोलने पर उसमें रखे सारे गहने गायब मिले तो पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की सीसीटीवी के जरिए जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ेमुंबई में मिली नकली नोट की खेप

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें