जीजा का कांड...साला परेशान


जीजा का कांड...साला परेशान
SHARES

मालवणी - मढ़ में रहने वाले 26 साल के दिनेश कुमार को अचानक कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया था। बताया जा रहा है कि दिनेश के जीजा ने किडनैपर से 3 लाख रुपए उधार लिए थे, जो उसके जीजा वापस नहीं कर रहे थे। दरअसल दिनेश के जीजा एक कॉन्ट्रेक्टर थे। जिसके लिए उन्होंने शौकत शेख़ नाम के एक आदमी से कॉन्ट्रैक्ट के लिए 3 लाख उधार लिए थे।
दिनेश का जीजा पैसे लेने के बाद घर से फरार हो गया। जिसके बाद शौकत शेख़ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दिनेश को 8 जनवरी को किडनैप कर लिया और फिरौती की मांग करने लगा। आनन-फानन में दिनेश की पत्नी गांव से 1 लाख 50 हज़ार लेकर 19 जनवारी को मुंबई पहुंची, लेकिन पड़ोसी के कहने पर दिनेश की पत्नी ने मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद मालवणी पुलिस की सूझबूझ के चलते जोगेश्वरी के बेहराम बाग से दिनेश को 23 जनवरी शाम सही सलामत छुड़ा लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां तीनों को 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें