महंगी गाड़ी चुराने के लिए OLX को बनाया लूट का जरिया, हुआ गिरफ्तार


महंगी गाड़ी चुराने के लिए OLX को बनाया लूट का जरिया, हुआ गिरफ्तार
SHARES

जमाना ऑनलाइन का है, लेकिन कभी कभी यह ऑनलाइन प्रक्रिया भारी भी पड़ जाती है। पुराने सामानों की खरीदी और बिक्री के लिए के लिए एक फेमस वेबसाइट है OLX। मुंबई के रहने वाले खालिद अहमद शेख ने अपनी कार बेचने के लिए OLX में अपनी गाड़ी की फोटो अपलोड की थी। लेकिन खालिद के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उनकी कार भी चली गयी और पैसे भी नहीं मिले। हालांकि खालिद के साथ ऐसा करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


 
क्या था मामला?
बीकेसी में रहने वाले खालिद ने अप्रैल महीने ने अपनी होंडा सिविक कर को बेचने के लिए OLX पर कार की फोटो सहित अन्य जानकारियां अपलोड की थी। इसके कुछ समय बाद अयाज सैय्यद शेख ने खालिद से संपर्क कर उनसे कार खरीदने की इच्छा जताई। बातचीत के आधार पर अयाज कार देखने के लिए खालिद के घर पहुंचा। दोनों ने 1.40 लाख रूपये में डील डन की। इसके बाद अयाज ने अपने ही मोबाइल के द्वारा खालिद के अकाउंट में NEFT से पैसे ट्रंसफर कर दिए। अयाज ने पैसे ट्रंसफर होने का मैसेज खालिद को दिखाया। मैसेज देखने के बाद खालिद ने कार के पेपर्स और चाभी अयाज को दे दिए और  अयाज कर लेकर मौके से निकल गया।

दूसरे दिन जब खालिद ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसके खाते में अयाज द्वारा ट्रांसफर किये गए पैसे आये ही नहीं थे। जब खालिद ने अयाज को फोन किया तो उसका मोबाइल भी बंद था। अब तो खालिद को सारा माजरा समझ में आ चुका था कि उसके साथ ठगी हुई है।

खालिद ने तुरंत बीकेसी पुलिस से संपर्क किया। बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपी अयाज क गिरफ्तार किया। पूछताछ में अयाज ने बताया कि उसने इसी तरह से 7 गाड़ियां और भी लूटी हैं जिसे उसने बेच दिया। अब पुलिस इस शख्स को ढूंढ रही है जिसने अयाज से गाड़ियां खरीदी थीं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें