कीर्ति व्यास मर्डर केस: सात मिनट में ही कीर्ति कार से हो गयी गायब?


कीर्ति व्यास मर्डर केस: सात मिनट में ही कीर्ति कार से हो गयी गायब?
SHARES

एक्टर फरहान अख्तर की एक्स वाइफ अधुना अख्तर के सलून बी-ब्लंट में फाइनांस मैनेजर का काम करने वाली कीर्ति व्यास के मर्डर पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक कीर्ति की हत्या उसके साथ ही काम करने वाले उसके ही दो सहयोगियों सिद्धेश ताम्हणकर और खुशी सजवानी ने मिल कर किया है। हालांकि पुलिस को अभी तक कीर्ति की डेडबॉडी नहीं मिली है। पुलिस पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कीर्ति की बॉडी को वडाला-चेंबूर के बीच माहुल इलाके के एक नाले में फेंक दिया था, पुलिस अब लाश की खोजबीन कर रही है।


यह भी पढ़ें: किर्ती व्यास हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 
गाड़ी में बैठते ही कर दिया काम तमाम?

पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने कीर्ति की हत्या प्लानिंग बना कर की। जांच अधिकारी के मुताबिक सिद्धेश और ख़ुशी दोनों ने साथ मिल कर कीर्ति के घर गए और इन्होने कीर्ति को घर से पिक किया। प्लान के तहत कीर्ति को कार में आगे बैठाया गया। जब कार ने कीर्ति की बिल्डिंग को क्रॉस किया तो सिद्धेश ने कीर्ति से नोटिस वापस लेने को कहा, लेकिन कीर्ति ने मना कर दिया। इसके बाद सिद्धेश ने कीर्ति की हत्या कर दी। ख़ुशी ने कार को अपनी बिल्डिंग में पार्क करके सिद्धेश के साथ ड्यूटी पर चली गई।  

 
50 मिनट तक लाश को लेकर घूमते रहे गाड़ी में 

इन दोनों का प्लान था कि कीर्ति की बॉडी को उस जगह ठिकाने लगाया जाए जहां लोगों की भीड़ कम हो। इसके लिए पहले इन्होने मीठी नदी में बॉडी को फेंकने का प्लान बनाया लेकिन यहां गाड़ियों की लगातार आवाजाही से प्लान कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद इन्होने वडाला फ्रीवे के नाले में बॉडी को फेंकने का निर्णय लिया लेकिन वहां भी भीड़ होने के कारण निर्णय टाल दिया गया। बताया जाता है कि अपनी कार में बॉडी को लेकर 8:50 बजे से लेकर 9:40 बजे तक घूमते रहे। अंत में इन्हे वडाला-चेंबूर के बीच माहुल इलाका उपयुक्त लगा और ये वहीं स्थित एक नाले में बॉडी फेंक कर चले गए।


पुलिस ने चेक किया 500 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज 

कीर्ति व्यास की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने 500 से भी अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच अधिकारी के मुताबिक 16 मार्च को कीर्ति ग्रांटरोड स्थित अपनी बिल्डिंग में से 9:18 बजे निकलते हुए और सिद्धेश की गाड़ी में बैठते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखी जा सकती है। लेकिन 9:25 बजे जब कार अग्रीपाड़ा पहुंची तो तब कीर्ति कार में नजर नहीं आती है। इन सात मिनटों में ही कीर्ति की हत्या होने का अंदाजा पुलिस लगा रही है।
 


ख़ुशी और सिद्धेश में क्या है संबंध?

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ख़ुशी और सिद्धेश के बीच कोई लव एंगल भी है या फिर दोस्ती के चलते ख़ुशी ने सिद्धेश की मदद की? यही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि कीर्ति की बहन शेफाली शुरू से ही सिद्धेश को आरोपी ठहरा रही थी, शायद कीर्ति ने सिद्धेश के बारे में शेफाली से कुछ कहा हो?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें