किर्ती व्यास हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


किर्ती व्यास हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
SHARES

28 वर्षीय किशोरी कीर्ति व्यास की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम सिद्धेश चवणकर और खुशी साजवाणी है। अदालत ने दोनों आरोपियों को 11 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।


साथ में ही काम करते थे दोनों आरोपी
अभिनेता फरहान खान की पहली पत्नी अनुधा के अंधेरी पश्चिम स्थित बि ब्लंट नाम के कार्यालय में किर्ती व्यास फायनांस मैनेजेर के तौर पर कार्य करती थी। इस कार्यालय में सिद्धेश अकाउंट एक्जीक्यूटिव और खुशी एकेडमी मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी। दोनों को ही किर्ती ने अपने अपने कामों में सुधार लाने के लिए नोटिस दी थी।

यह भी पढ़े- बिना टिकट बेस्ट में सफर करना पूर्व पुलिस कर्मचारी को पड़ा भारी

ऑफिस में छोड़ने का बहाना
16 मार्च को सिद्धेश ने किर्ती से ग्रैटरोड में मुलाकात की। सिद्धेश ने किर्ती से कहा की वो उसे ऑफिस छोड़ देगा , जिसके बाद उसने किर्ती को गाड़ी में बैठाया। सीसीटीवी में ये बात सामने आई की ये दोनों नवजीवन जंक्शन तक एक साथ थे। लेकिन उसके बाद किर्ती लापता हो गई।

गाड़ी में मिले खून के धब्बे
इस मामले में जब फरहान अख्तर ने किर्ती के लापता होने के बारे में ट्विट किया तो पुलिस ने किर्ती की खोज करना शुरु कर दिया। इसी दरम्यान पुलिस ने किर्ती के साथ काम करनेवाले सिद्धेश से भी पुछताछ की। पुलिस ने जब सिद्धेश के गाड़ी की जांच की तो पुलिस को उसकी गाड़ी में खून के धब्बे मिले। इसी खून से पुलिस ने किर्ती के माता पिता के खून की जांच की , जिससे ये बात सामने आई की वो खून किर्ती का ही था।

यह भी पढ़े- उबर ड्राइवर ने महिला के सामने की अश्लील हरकत

पुलिस ने इस मामले में खुशी और सिद्धेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आईपीसी की धाराओं 302, 201, 364, 363, 341 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें