बिना टिकट बेस्ट में सफर करना पूर्व पुलिस कर्मचारी को पड़ा भारी


बिना टिकट बेस्ट में सफर करना पूर्व पुलिस कर्मचारी को पड़ा भारी
SHARES

दादर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के यात्रा कर रहे पुलिस कर्माचरी और रेलवे कर्मचारियों के बीट हुई कहासूनी क बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया था की मुबई पुलिस का कोई भी कर्मचारी बिना वैध टिकट के रेलवे और बस की यात्रा नहीं कर सकता है , बावजूद इसके अभी भी कुछ अधिकारी बिना टिकट के ही बेस्ट की बसों में सफर कर रहे है।


यह भी पढ़े-  'दवाइयां खरीदने से पहले उस पर लिखी चेतावनी जरूर पढ़ें'


दुनिया भर में 'बेस्ट' बस को मुंबईवासियों की लाइफलाइन मानी जाती है। एक आकड़े के मुताबिक लगभग 40 लाख लोग एक दिन में बेस्ट में सफर करते है , वाबजूद इसके बेस्ट की हालत लगातार खराब होती जा रही है। । यात्रियों के माध्यम से बेस्ट को रोजाना 3 करोड़ 76 लाख रुपये की कमाई होती है ,हालांकी कई बार इसी बेस्ट की बसों में कई लोग मुफ्त की यात्रा करते है।

यह भी पढ़े- धूम्रपान छोड़ने में अब सरकार करेगी मदद, सिगरेट के पैकेट पर होगा हैल्पलाइन नंबर!

हालही में एक पूर्व पुलिस अधिकारी को बिना टिकट बेस्ट में सफर करते हुए टीसी ने पकड़ा, जैसे ही टीसी ने इस पूर्व पुलिस कर्मचारी से बिना टिकट होने की बात कही , वैसे ही इसने अपना पहचानपत्र दिखाकर टीसी पर रोब झारना शुरु किया। कुछ महीनों पहले जुहु पुलिस स्टेशन से सहाय्यक पोलिस निरीक्षक के पद पर काम करनेवाले प्रकाश मालवे हाली में सेवानिवृत हुए थे। टीसी और मालवे के बीच बढ़ते विवाद के बाद पता चला की मालवे सेवानिवृत हो चुके है।

बेस्ट बस के अधिकारियों के शिकायत के बाद मालवे के खिलाऱ पुलिस ने शिकायत दर्ज किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें