मदद के नाम पर एटीएम में करते थे ठगी, दो गिरफ्तार


मदद के नाम पर एटीएम में करते थे ठगी, दो गिरफ्तार
SHARES

मालाड की क़ुरार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को एटीएम मशीन में से पैसा निकालने की मदद के नाम पर उनके कार्ड की अदला बदली कर लेते थे। पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरोह ने मुंबई सहित अन्य राज्यों में भी अपनी कारतूतों से अब तक 25 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूटा है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण श्यामजी मिश्रा सहित नन्हे उर्फ़ नागेंद्र पांडेय को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपियों अंकित सिंह, ललित पांडेय, राहुल दुबे की तलाश कर रही है।


बुजुर्ग होते थे निशाने पर

मूल रूप से यूपी के रहने वाले इन सभी आरोपियों के निशाने पर मुख्य रूप से बुजुर्ग होते थे। अगर कोई बुजुर्ग एटीएम में दाखिल होकर पैसे निकलने लगता तो इनमें से कोई एक शख्स मदद के नाम पर उसका एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने का दिखावा करने लगता। इतने में बड़ी ही सफाई से कार्ड को यह लोग बदल देते और बुजुर्ग से कार्ड में खराबी होने की बात कहते। इसके बाद एक शख्स बुजुर्ग द्वारा दबाए गए पिन पर भी नजर रखता था, जैसे ही वह बुजुर्ग अपना कार्ड लेकर बाहर जाता यह लोग पैसे निकाल लेते थे। पुलिस को इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं।


 सीसीटीवी से आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस को जब इस तरह की कई शिकायतें मिली तो पुलिस ने उन सभी एटीएम में लगे सीसीटीवी को खंगाला जहां जहां यह घटनाएं हुईं थीं।सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने 25 फरवरी को नालासोपारा से प्रवीण को गिरफ्तार किया।

आरोपी है हिस्ट्रीशीटर

यही नहीं इस जांच में पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली कि प्रवीण के नाम पर पहले से ही समता नगर में 5, तुलिंज पुलिस ,बोइसर और ठाणे में 1-1 केस पहले से ही दर्ज है। इसके अलावा गोरेगांव, मालाड, बोरीवली, भिवंडी और सूरत की भी पुलिस उसके खिलाफ जांच कर रही है। 

अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि प्रवीण की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी से नन्हे पांडेय को गिरफ्तार किया। जबकि अंकित सिंह, ललित पांडेय और राहुल दुबे सहित अन्य की तलाश जारी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें