चोरी की प्लानिंग हुई फेल, लाखो के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पुलिस ने पकड़ा


चोरी की प्लानिंग हुई फेल, लाखो के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पुलिस ने पकड़ा
SHARES

कुर्ला पुलिस ने कुर्ला एलबीएस मार्ग पर शनिवार 17 फरवरी की रात को एक कंटेनर में से 745 एलईडी टीवी और 80 एयरकंडीशन बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने शादाब खान नाम के एक व्यक्ति को व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गयी है। आपको बता दें कि जब यह कंटेनर पुणे से भिवंडी आ रहा था और कंटेनर में रखे माल को चोर बेचने की जुगत में थे लेकिन समय रहते पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह सारे माल एलजी कम्पनी के थे. एलजी कम्पनी ने सभी एलईडी टीवी और एयरकंडीशन जो कि ख़राब अवस्था में थे उन्हें भिवंडी में स्थित गोडाउन में रखने का जिम्मा एनएलएस कंपनी को दिया था। लाखो के कीमत के यह सारे सामान जिस कंटेनर में जा रहे थे उस वह कंटेनर जीपीएस से लैस था।


क्या था मामला? 

पुलिस ने बताया कि शनिवार को यह कंटेनर रांजणगाव से भिवंडी के लिए निकला था। जब कंटेनर कलंबोली पहुंचा तो कंटेनर चालक ने कंटेनर रोक कर जीपीएस सिस्टम को डिस्कनेक्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक चालक उस कंटेनर को धारावी ले आया और धारावी में उसने एक पहचान वाले के यहां 72 एलईडी टीवी उतार कर कुर्ला की तरफ रवाना हो गया।


मामले का हुआ खुलासा

जो सामान उतारे गए थे उनकी देखरेख के लिए दो लोगों को तैनात किया गया था। इसी दौरान जो ट्रक इन सामन को ले जाने के लिए आने वाला था उसे आने में देरी हो गयी। तभी धारावी पुलिस की गस्ती दल वहां राउंडअप के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों आदमी भाग खड़े हुए। इतने सारे सामान को लावारिस पड़े देख पुलिस को शक हुआ। जब उन्होंने सामान खोल कर देखा तो उन्हें सारे बॉक्स में से टीवी दिखा। पुलिस ने सामानों को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी।


कंटेनर भी पकड़ा गया 

जो कंटेनर सामान उतार कर कुर्ला की तरफ गया था वह कुर्ला के एलबीएस मार्ग पर जाकर खड़ा हो गया। उस कंटेनर में ड्राइवर के साथ साथ दो सहायक भी थे। वहां भी कुर्ला पुलिस गस्त लगाती पहुंच गयी और कंटेनर को इस तरह से खड़ा देख पुलिस वालों को शक हुआ। जब पुलिस कंटेनर ड्राइवर और उन दोनों से पूछताछ करने लगी तो ड्राइवर और एक सहायक भाग खड़े हुए। पुलिस ने एक सहायक शादाब को पकड़ लिया। जब शादाब को पुलिस स्टेशन लेकर पूछताछ की गयी तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।


कम कीमत पर बेचने का था प्लान

शादाब से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी कंटेनर चालक ही है। इन सभी ने पैसों के लिए इस चोरी को साजिश रची थी। शादाब ने पुलिस को यह भी बताया कि उनका प्लान था कि वे चोरी के माल को बेच लेंगे और कंपनी में जाकर कह देंगे कि कलम्बोली में अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर इन्हे लूट लिया।

इस मामले में फरार सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है। पुलिस ने यह भी बताया कि ये सारे चोर इन इलेक्ट्रॉनिक सामान को कम कीमत पर बाजार में बेचने की जुगत में थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें