मुंबई – कुर्ला आरपीएफ ने रेलवे के समान चोरी करने वाले चोर को धर दबोचा है। चोर का नाम अभैय्य सतंम है। यह चोर कुर्ला, थाना, पनवेल और दादर के रेलवे के समानो की चोरी करता था। जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर सुरेश अत्री की टीम कर रही है।