चोरों से डरा रेलवे !


चोरों से डरा रेलवे !
SHARES

बांद्रा - बांद्रा पूर्व पुल पर स्थित लोकल रेलवे टिकट घर रात 10 बजे बंद हो जाता है। पर लोकल ट्रेन रात 1.30 तक चलती है। अब यात्री क्या करें ? टिकट लें या नहीं ? यात्रियों के इस सवाल को जब मुख्य बुकिंग अधिकारी वी जी तिवारी के सामने रखा तो जवाब काफी अजीबो गरीब था। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि अगर 10 बजे के बाद भी टिकट काउंटर चालू रखा तो लूट मार हो सकती है।
इस टिकट बुकिंग काउंटर में कुछ महीने पहले लूट को अंजाम दिया गया था। हलांकि यात्रियों का आरोप है कि बांद्रा पूर्व में एक प्राइवेट टिकट सेंटर है। जिसमे रलवे कर्माचारियों की मिली भगत है। तो सवाल उठना लाजमी है कि क्या रलवे इसीलिए पुल का टिकट बुकिंग काउंटर रात 10 बजे बंद कर देता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें