...तो डीसीपी और सीनियर अधिकारी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट


...तो डीसीपी और सीनियर अधिकारी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट
SHARES

अंधेरी  – महिलाओं का शोषण और उनके साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप झेल रहे टीवीएफ (The Viral Fever) के संस्थापक अरुणाभ कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस मामले में वकील रिजवान सिद्दीकी ने अरुणाभ और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और  अरुणाभ को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है।

डीसीपी के खिलाफ करंगा केस दर्ज -

सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में ठीक तरह से जांच करने की जरुरत है और पुलिस आरोपी अरुणाभ के खिलाफ सुबूतों में भी हेरफेर कर उसे बचा रही है। सिद्दीकी ने कहा कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अरुणाभ को गिरफ्तार नहीं किया तो वे एमाआईडीसी पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी और डीसीपी के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।

अरुणाभ के खिलाफ अंधेरी ईस्ट स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है।


गुमनाम महिला ने किया था पोस्ट

बता दें कि खुद को टीवीएफ की पूर्व महिला कर्मी बताने वाली पीड़ित लड़की ने 'द इंडियन फाउलर' हैंडल से मीडियम डॉट कॉम पर 'द इंडियन ऊबर: दैट इज टीवीएफ' शीर्षक से एक पोस्ट कर अपनी आपबीती को बताया था कि टीवीएफ में 2 साल की नौकरी के दौरान कंपनी के सीईओ अरुणाभ कुमार ने उनका शोषण किया। इस पोस्ट के बाद कई महिलाओं ने भी सामने आकर अरुणाभ के खिलाफ शोषण करने और बुरा व्यबहार करने का आरोप लगाया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें