यूपी एटीएस की बड़ी सफलता, धरा गया लश्‍कर का आतंकी


यूपी एटीएस की बड़ी सफलता, धरा गया लश्‍कर का आतंकी
SHARES

उत्‍तर प्रदेश के विधान भवन में सुरक्षा को लेकर बेहद मुस्‍तैद एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्कवॉड) को आज बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने आज मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को हिरासत में ले लिया है। इस आतंकवादी का नाम सलीम खान बताया जा रहा है। यूपी एटीएस द्वारा 2008 से इस आतंकी की तलाश की जा रही थी।

2008 में रामपुर CRPF हमले के लिए गिरफ्तार आतंकियों कौसर और शरीफ ने बताया था कि सलीम भी उनके साथ 2007 में मुज्जफराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग कर रहा था। सलीम के लिए Lookout Notice जारी किया गया था जिसके आधार पर मुंबई लौटते वक्त रोका गया।

दो एसपी मुंबई के एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर आतंकी सलीम खां को दिल्ली लाएंगे। इसके बाद लखनऊ में लाने का कार्यक्रम है। जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। छह सदस्यीय उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने हिरासत में ले लिया। यूपी एटीएस ने मुंबई से जिस लश्कर के आतंकी सलीम को पकड़ा है, वह काफी खतरनाक इरादे वाला बताया जा रहा है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें