घोटालों से कितनी घुटन ?


घोटालों से कितनी घुटन ?
SHARES

वरली - भारतीय व्यापारी कंपनियों में होने वाले घोटालों का असर कंपनियों पर किस तरह से पड़ता है, साथ ही इस तरह के घोटाले ना हों, इस संबंध में क्या करना चाहिए इसके लिए डी लाइट इंडिया कंपनी की ओर से सर्वे किया गया है। इस सर्वे की रिपोर्ट का विमोचन कार्यक्रम बुधवार की दोपहर वरली स्थित एक होटल में संपन्न हुआ।
इस सर्वे के लिए 27 सवालों को चुना गया था, इन 27 सवालों को 309 विविध उद्योगों के सीएसओ, सीईओ, सीआईओ व अन्य विविध अधिकारियों से पूछो गए। सर्वे अक्टूबर व नवंबर महीने में किया गया था, स्मॉल, मीडियम, हाई प्रोफाइल कंपनियों को चुना गया। 43 % हाई प्रोफाइल उद्योग समूह समेत 20% फीसदी लघु उद्योग समूह व 37 % मध्यम उद्योग समूहों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया। रिपोर्ट के अनुसार घोटाला होने से कंपनी को लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात घोटाले से कंपनी का नाम मिट्टी में भी मिल सकता है। इस तरह के घोटालों को रोकने की जरूरत है, जिसके लिए कंपनी में सुरक्षा के उपायों की आवश्यकता है। इस मौके पर डी लाइट इंडिया के संस्थापक रोहित महाजन व लीगल कंसल्टेंट उदय घोसालीया उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें