विदेश जाकर आतंकी संगठन में होना चाहता था शामिल, ATS ने किया गिरफ्तार

नरसिंह जयराम मुस्लिम धर्म में काफी अधिक रूचि काफी लेने लगा था। उसे सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक लिंक भेजे जाते थे जिसमें यह बताया जाता कि दुनिया भर में मुस्लिम लोगों पर अन्याय हो रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है।

विदेश जाकर आतंकी संगठन में होना चाहता था शामिल, ATS ने किया गिरफ्तार
SHARES

महाराष्ट्र एटीस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने एक 30 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है जो विदेश जाकर आतंकी संगठन में शामिल होने का प्रयास कर रहा था। मूल रूप से बिहार के हने वाले इस युवक का नाम नरसिंह जयराम भुयकर उर्फ़ मोहम्मद रहमान इबनेआदम है। मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है जहां इबनेआदम नौकरी करता था।

क्या था मामला?
बताया जाता है कि रहमान जब नरसिंह जयराम था तब वह लातूर जिले के उदगीर नामक स्थान पर एक बेकरी में काम करता था। वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहता था। सूत्रों के मुताबिक़ काफी दिनों से नरसिंह जयराम मुस्लिम धर्म में काफी अधिक रूचि काफी लेने लगा था। उसे सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक लिंक भेजे जाते थे जिसमें यह बताया जाता कि दुनिया भर में मुस्लिम लोगों पर अन्याय हो रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है। यह सारे विडियो देख कर वह कट्टर लोगों के संपर्क में आ गया। इसके बाद नरसिंह जयराम ने मुस्लिम धर्म अपना कर मोहम्मद रहमान इबनेआदम बन गया। उसने अपना नाम सभी सरकारी कागजों में, पैन कार्ड, आधार कार्ड बैंकों आदि में बदलवा दिए।

इस तरह खुली पोल 
यही नहीं जब वह एक एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो उसमें उसने अपने पिता का नाम इबनेआदम और माता का नाम मोहम्मद अकिलयाबी जैसे झूठे नामों का जिक्र किया था।पुलिस वेरिफिकेशन में उसके करतूत की पोल खुल गयी। जब एटीएस को इस बात की पता चली तो उसने अपनी जांच शुरू की। जब उसका सोशल मीडिया एटीएस ने खंगाला तो वहां एटीएस को कई आपत्तिजनक विडियो मिले.और साथ ही इस बात का भी पता चला कि रहमान दक्षिण अफ्रिका जाना चाहता था और वहां कोई आतंकी ग्रुप ज्वाइन करना चाहता था। अब एटीएस आगे की जांच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें