एटीएस ने ISIS में भर्ती के लिए जा रहे 118 युवाओं को रोका, 20 युवा मुंबई से


एटीएस ने ISIS में भर्ती के लिए जा रहे 118 युवाओं को रोका, 20 युवा मुंबई से
SHARES

दुनिया की सबसे खूंखार आतंकी संगठन कही जाने वाली ISISI (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) अब सीरिया में खात्मे की ओर है। सीरिया के सभी वह इलाके जो ISIS के कब्जे में थे अब सीरियाई फौजों की कब्जे में आ गया है। इसी बीच एटीएस (anti terrorist squad) से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से ऐसे 118 लड़कों की पहचान की जो कि ISIS से जुड़ने के लिए सीरिया जाने वाले थे। एटीएस ने न सिर्फ इन्हे रोका बल्कि इनका ISIS के प्रति मोहभंग भी किया। इन 118 लड़कों में 20 लड़के मुंबई से थे।


यह भी पढ़ें: मुम्ब्रा से तीन गिरफ्तार, ISIS से जुड़े होने का शक


एटीएस का उल्लेखनीय कार्य

अधिकारी के मुताबिक कि ISIS के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ISIS से जुड़े लगभग 500 से अधिक वेबसाइट पर एटीएस ने प्रतिबंध लगाया। यही नहीं ISIS के खिलाफ अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई सबसे बड़ी और उल्लेखनीय मानी जा रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि एटीएस ने सभी युवाओं का काउंसलिंग कर उन्हें समझाया, इसके बाद सभी युवाओं ISIS से दूर रहने का आश्वासन एटीएस को दिया।


यह भी पढ़ें: ISIS से प्रभावित अशरफ क्या सीरिया चला गया?


ऐसी होती है मोडस ऑपरेंडी

आपको बता दें कि ISIS के हैंडलर दुनिया भर में फैले हुए हैं। इनका एक ही लक्ष्य होता है कि किसी तरह से मुस्लिम युवकों को ISIS में शामिल किया जाये। ये लोग भड़काऊ भाषण, ऑडियो-वीडियो के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिये भी मुस्लिम युवाओं की भर्ती ISIS में करते हैं। एटीएस ने जिन युवाओं की पहचान की, उन्होंने भी इस बात को कुबूल किया कि वे भी ISIS के इसी मायाजाल का शिकार बने थे।

यह भी पढ़ें: आईएस में शामिल होने गया युवक गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें