नालासोपारा: तीनों ने यूपी जाकर सीखा था देशी कट्टा बनाना, एटीएस पूछताछ में राउत कर रहा नए नए खुलासे


नालासोपारा: तीनों ने यूपी जाकर सीखा था देशी कट्टा बनाना, एटीएस पूछताछ में राउत कर रहा नए नए खुलासे
SHARES

मुंबई के नालासोपारा से एटीएस ने बम और बम बनाने के सामान के साथ वैभव राउत को गिरफ्तार किया था साथ ही एटीएस ने दो अन्य लोगों शरद भाऊसाहेब कलसकर और सुधन्वा सुधीर गोंधलेकर को भी गिरफ्तार किया था। अब ये तीनों पूछताछ में रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं।

यूपी में सीखा कट्टा बनाना 

एटीएस ने बताया कि हथियारों की खरीद बिक्री करने के दौरान इन्हे पकड़े जाने का भय था इसीलिए इन तीनों ने यूपी जाकर देशी कट्टा बनाना सीखा और फिर वापस अपने घर आकर इसे बनाने लगे। इसीलिए वैभव के यहां से एटीएस को पिस्तौल के साथ साथ पिस्तौल बनाने वाले सामान भी मिले।

हथियार सहित मिला नक्शा 

एटीएस ने रविवार को जांच में वैभव राउत के यहां से 5 देशी कट्टा, 3 पिस्तौल, 9MM के 11 कार्टेजेस, 7.65MM के 30 कार्टेजेस सहित पिस्तौल बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले अनेक सामान एटीएस को मिले थे, जबकि सुधन्वा के यहां जांच में पुलिस को 1 लैपटॉप, 5 हार्डडिस्क, 5 पेन ड्राइव, 9 मोबाइल, अनेकों सिम कार्ड, 1 वाईफाई डोंगल, 1 कार, 1 टूव्हीलर सहित अनेक आपत्तिजनक कागजात मिले जिनमें महाराष्ट्र का नक्शा भी शामिल था।

सामाजिक कार्य की आड़ में गोरखधंदा 
सोशल वर्क की आड़ में ये तीनों अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे लेकिन समय रहते एटीएस को इस बात की भनक लग गयी और इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 10 से अधिक टीम बनाई गई है।

राउत के समर्थन में स्थानीय 
जबकि दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों ने  वैभव राउत को निर्दोष बताते हुए और एटीएस की कार्रवाई को गलत बताया। अब स्थानीय लोग एटीएस के खिलाफ 17 अगस्त को भंडार अली से लेकर सिविल सेंटर तक मूक मोर्चा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से भी जुड़े तार 
एक और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है, बंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में कर्नाटक SIT ने जिस अमोल काले नामके आरोपी को गिरफ्तार किया था उसके पास से एक डायरी मिली है।उस डायरी में भी वैभव राउत नाम लिखा हुआ है। क्या गौरी लंकेश हत्याकांड में राउत का कुछ लिंक है? सोमवार को कर्नाटक SIT की एक टीम मुंबई आई और इस मामले में वह वैभव राउत सहित गिरफ्तार सभी तीनों लोगों से पूछताछ करेगी।

पढ़ें: वैभव को कई बार कलेक्टर और पुलिस की ओर से नोटिस

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें