प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की उगाही करने वाले दो गिरफ्तार

इन दोनों आरोपियों के नाम संदेश मालाडकर और सचिन खारवी है। बताया जाता है कि अब तक इन दोनों ने नकली पुलिस बन कर कई प्रेमी जोड़ों से पैसा ऐंठ चुके हैं।

प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की उगाही करने वाले दो गिरफ्तार
SHARES

अपने आप को पुलिस बता कर प्रेमी जोड़ों को परेशान कर उनसे पैसा मांगने वाले दो लोगों को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम संदेश मालाडकर और सचिन खारवी है। बताया जाता है कि अब तक इन दोनों ने नकली पुलिस बन कर कई प्रेमी जोड़ों से पैसा ऐंठ चुके हैं।

इस तरह से खुली पोल
मालाड में रहने वाले एक दुकानदार का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। एक दिन दोनों मालाड के मार्वे इलाके में घुमने गये। और घुमने के बाद दोनों एक होटल में रुक गये। थोड़ी देर बाद जब दोनों होटल से जाने लगे तो संदेश मालाडकर और सचिन खारवी ने उन प्रेमी जोड़ों को होटल के बहार रोक लिया और अपने आपको पुलिस वाला बता कर उनसे पहचान पत्र मांगने लगे। इसके साथ ही दोनों लोग से उनके घर का नंबर भी मांगने लगे। डर के मारे दोनों प्रेमी जोड़ों ने उन्हें छोड़ देने और घर जाने देने की विनती की, तो इसके एवज में आरोपियों ने प्रेमी जोड़ों से 20 हजार रुपए की मांग की। लेकिन दूकानदार के ने किसी तरह से 12 हजार रुपए देकर अपनी जाना छुड़ाई और अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर वहां से निकल गया।

इसके बाद दूकानदार ने इस बात की शिकायत होटल के मालिक से की। चूंकि होटल का मालिक भी इन दोनों को कई बात वहां घूमते हुए देख चुका था। और उसने पहले भी इन दोनों के द्वारा प्रेमी जोड़ों को परेशान करने की बात सुन चुका था। इसके बाद होटल मालिक ने मालवणी पुलिस को इसकी शिकायत की और मालवणी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।   

पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने अब तक 10 से अधिक प्रेमी जोड़ों को इस तरह से परेशान करके उनसे पैसों की उगाही कर चुके हैं। संदेश मालाडकर नालासोपारा का तो सचिन खरावी ठाणे का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस एक और अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें 40 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें