जे.जे अस्पताल से मरीजों का मोबाइल चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार


जे.जे अस्पताल से मरीजों का मोबाइल चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई का जे.जे अस्पताल क्या चोरों का अड्डा बनता जा रहा है? पुलिस ने चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे चोर की तलाश कर रही है। ये दोनों चोर रात के समय अस्पताल में घुस जाते और मरीजों या फिर उनके परिजनों के मोबाइल सहित अन्य सामनों पर हाथ साफ करते।


इस तरह खुली पोल 
बांद्रा के पुलिस कॉलोनी में रहने वाले 57 वर्षीय विजय कुमार भोईटे को नवंबर 2017 में हाई ब्लडप्रेशर के कारण जे.जे अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था। विजय को अस्पताल के वॉर्ड नंबर 12 में दाखिल किया गया था। 11 नवंबर की रात जब विजय सो रहे थे उसी रात उनका मोबाइल चोरी हो गया, सुबह उठ कर उन्होंने मोबाइल ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहें। इसके बाद उन्होंने जे.जे पुलिस से शिकायत की।


सीसीटीवी ने पकड़वाया चोर 

शिकायत के आधार पर जब जे.जे पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पुलिस को विजय के बेड के पास दो संदिग्ध शख्स घूमते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने इन दोनों की छानबीन शुरू की तो इनमे से एक शख्स की पहचान नरेंद्र मकवाना के रूप में हुई। मकवाना को पुलिस ने भिंडी बाजार से गिरफ्तार किया।    


पुलिस पूछताछ में मकवाना ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मकवाना के फरार साथी की पहचान कौशिक सुपत के रूप में हुई। पुलिस कौशिक की तलाश कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें