वसई में दिखा शराबी 'वीरू' का आत्महत्या ड्रामा


वसई में दिखा शराबी 'वीरू' का आत्महत्या ड्रामा
SHARES

फिल्म शोले में आपने शराबी वीरू को पानी की टंकी में चढ़कर वहां से कूद कर जान देने का ड्रामा देखा होगा लेकिन पालघर के वसई ठीक इसी तरह का ड्रामा लोगो को रियल लाइफ में भी देखने को मिला।

पालघर के वसई में एक शराबी के ड्रामे से पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी करीब दो घंटे तक हलकान रहें। यह शराबी गले में फंदा डाल कर एक दो मंजिला घर की छत पर जाकर बैठा था और वहां से कूदने की धमकी दे रहा था। शराबी की पत्नी घरेलू झगड़े से परेशान होकर घर छोड़ कर चली गई थी, जिससे शराबी नाराज हो गया था।

वसई विरार दमकल कर्मचारी योगेश निमलेकर के मुताबिक संदीप परशुराम जाधव (29) ने 6 जून की सुबह काफी मात्र में शराब पी लिया था। उसके बाद वह अपने गले में रस्सी बांध कर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन डर गया। इसके बाद जाधव रात में फिर से शराब पी और पास ही स्थित 2 मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की।लेकिन वह फिर से डर गया और उसी छत पर सो गया। सुबह होने पर वह फिर से आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। जब स्थानीय रहिवासियों ने जाधव को उपर देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच कर जाधव को नीचे उतारने का प्रयास करने लगे लेकिन असफल रहें। जाधव की हर बात पुलिस वाले मानने के लिए कहते और दो जवानों ने ऊपर चढ़ कर जाधव को अपनी बातों में उलझाएं रखा और उसे अपनी बातों से उसे मनाया। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद जाधव को नीचे उतारा गया। इसके बाद लोगों ने चैन की साँस ली।

जाधव ने बताया कि उसकी पत्नी और उसके बीच झगड़ा हो गया था जिससे उसकी पत्नी अपनी मायके चली गयी। इसी बात से नाराज होकर वह आत्महत्या करने छत पर चढ़ा था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें