मंत्रालय बना आत्महत्या'लय


मंत्रालय बना आत्महत्या'लय
SHARES

आएं दिन जिस तरह से लोग मंत्रालय में आत्महत्या कर रहे हैं उसे देखते हुए एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंत्रालय को आत्महत्या'लय कहा था। उनके इस बयान को बीते अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक और 30 वर्षीय शख्स ने मंत्रालय की पांचवी बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है। शख्स को आनन फानन में सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पांचवे फ्लोर से कूद कर की आत्महत्या

बताया जाता है कि आत्महत्या करने वाले का नामा हर्षल रावते था जो मुंबई के चेंबूर में रहता था। जब यह घटना घटी उस समय अमूमन मंत्रालय की चहल पहल काफी कम हो जाती है। और जो अधिकारी या कर्मचारी रहते भी हैं वे भी घर जाने की तयारी में लग जाते हैं। मंत्रालय के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वे भी घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक आवाज आईं और लोगों की चिल्लाने की भी आवाजें आने लगी। कर्मचारी ने आगे बताया कि जब वे उस दिशा की तरफ आवाज का पता लगाने गए तो वहां जाकर उन्होंने देखा कि एक युवक फर्श पर अचेत होकर लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। पता चला कि उस शख्स ने मंत्रालय की पांचवी मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।पुलिस को मरने वाले की जेब से महाराष्ट्र विधी सेवा प्राधिकरण का एक कार्ड मिला और उसका पहचान पत्र भी मिला है। पहचान पत्र में उसका नाम हर्षल रावते अंकित है।


उम्र कैद की सजा भुगत रहा था हर्षल

मिली जानकारी के अनुसार हर्षल एक हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहा था। उसने अपनी साली की हत्या कर दी थी। कुछ दिन पहले ही हर्षल पैरोल पर बाहर आया हुआ था। बजट अधिवेशन को लेकर विधान भवन में गुट नेताओं की बैठक चल रही थी, जानकारी मिलने के बाद मौके पर अजित पवार, धनंजय मुंडे, जयंत पाटील तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक हर्षल को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल भेज दिया गया था।


इसके पहले भी घट चुकी है आत्महत्या की घटना

गौरतलब है कि 10 दिन पहले धर्मा पाटिल नामके एक किसान ने भी मंत्रालय में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। अब सवाल उठता है कि बार-बार आत्महत्या की घटना को देखते हुए आखिर क्या कारण है कि सरकार इस समस्या से निजात पाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है? क्यों सबको मरने दिया जा रहा है? आखिर कुछ नहीं तो सरकार बचाव के लिए एक बड़ी सी जाली तो लगा ही सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें