आठ साल पहले महिला को कहा 'छम्मक छल्लो', अब जाकर हुई जेल


आठ साल पहले महिला को कहा 'छम्मक छल्लो', अब जाकर हुई जेल
SHARES

कई फिल्मों में छम्मक छल्लो गाना तो आपने सुना ही होगा। अब महिला को प्यार या नफरत से 'छम्मक छल्लो' कहना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि ठाणे की एक कोर्ट ने महिलाओं के लिए 'छम्मक छल्लो' शब्द इस्तेमाल किए जाने को अपराध माना है। कोर्ट ने महिला को 'छम्मक छल्लो' कहने के आरोप में आरोपी को सजा सुनाई, हालांकि यह अलग बात है कि सजा काफी मामूली थी। मामला पिछले 8 सालों से चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी, 2009 को महिला ने शिकायत में बताया था कि पति के साथ मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त सीढ़ियों पर उनके पड़ोसी द्वारा रखे एक कूड़ेदान से उन्हें ठोकर लग गई थी। इसके बाद पड़ोसी के साथ उनकी कहा-सुनी हुई। बहस के दौरान आरोपी ने महिला के लिए कई बार छम्मक छल्लो के नाम से संबोधित किया था।

 महिला ने शिकायत पत्र में इस बात का भी जिक्र किया था कि पड़ोसी के कहे गए इन 'अपशब्दों' से उसके आत्मसम्मान को काफी ठेस पहुंची है। इससे कई दिनों तक वह दुखी और परेशान रही। महिला ने यह भी बताया कि जब वह इस बात की रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास गई तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

ठाणे कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने आरोपी को आइपीसी की धारा 509 के तहत (महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, हावभाव प्रदर्शित करना या कुछ करना) अपराध माना और उसे एक दिन की साधारण कैद की सजा सुनाई। आरोपी पर एक रुपये का प्रतीकात्मक जुर्माना भी लगाया गया।

यही नहीं मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि यह एक हिंदी शब्द है। अंग्रेजी में इसका कोई अर्थ नहीं है। सिर्फ इस्तेमाल से ही भारतीय समाज में मतलब समझ लिया जाता है। आमतौर पर इसे किसी महिला की बेइज्जती के लिए कहा जाता है। यह कोई सराहनीय शब्द नहीं, बल्कि इससे महिलाओं के अंदर गुस्सा और चिड़चिड़ाहट पैदा होती है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के कई हिट गानों में 'छम्मकछल्लो' शब्द इस्तेमाल किया गया है। वर्ष 1996 में सनी देओल-करिश्मा कपूर की फिल्म 'अजय' और शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म 'रा-वन' में भी इस शब्द का इस्तेमाल किया गया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें