उधार पैसे न देने पर कर लिया अपहरण


उधार पैसे न देने पर कर लिया अपहरण
SHARES

डी.बी मार्ग पुलिस ने मुंबई से राजकोट के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है जिसने पैसों के लेनदेन के मामले में दो लोगों का अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

 
क्या था मामला?
मुंबई के रहने वाले हीरा व्यापारी दिनेश शाह ने कुछ दिन पहले राजकोट के शब्बीर खान (47) से बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए लिए थे। इन दोनों के लेनदेन का गवाह अनिल राठौड़ और उसका एक मित्र भी था। कुछ दिन बाद दिनेश शाह ने उधार लिए हुए पैसे में से छह लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन चार लाख रूपये देने के लिए दिनेश टालमटोल करने लगा।

दिनेश की नियत में आई खोट 
शब्बीर जब जब मांगने जाता तब तब दिनेश कोई न कोई बहाना बना कर शब्बीर को पैसे देने से इनकार कर देता। हार कर शब्बीर ने लेनदेन के गवाह अनिल राठौड़ से दिनेश की शिकायत की और सुजसे पैसे चुकाने की मदद मांगी लेकिन अनिल ने हाथ खड़े कर दिए।

शब्बीर ने चुना बदले का रास्ता 
इसके बाद नाराज शब्बीर ने अनिल को सबक सिखाने की ठानी, मंगलवार को शब्बीर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिल कर अनिल और उसके एक दोस्त का किडनैप कर लिया। शब्बीर ने अनिल और उसके दोस्त को एक गाड़ी में डाल कर जब कहीं ले जाने लगा तो अनिल ने मदद के लिए चिल्लाने लगा।

हुई किडनैपिंग की कोशिश 
अनिल की किस्मत अच्छी थी कि उसकी आवाज मौके पर तैनात एक ट्रैफिक हवलदार के कानों में पड़ गयी। हवलदार ने तत्काल नियंत्रण कक्ष में फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने गाड़ी का पीछा कर कारमाइकल जंक्शन के पास गाड़ी को रुकवा लिए।

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार 
पुलिस ने किडनैपिंग के चार्जेस में शब्बीर शाह, अकरम शेख(45), बाबू कुंचिकुर्वे (47) और लक्ष्मण कुंचिकुर्वे (37) साहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें