आइसक्रीम बनी हत्या का कारण, 10 लोगो ने मिलकर ली एक की जान


आइसक्रीम बनी हत्या का कारण, 10 लोगो ने मिलकर ली एक की जान
SHARES

मुंबई के साकीनाका इलाके में आइसक्रीम को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और छह लोग फरार बताए जाते हैं।

यह भी पढ़े : ऐसा गेम जिसका आखिरी टास्क सुसाइड!

साकीनाका पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े 8 बजे के करीब साकीनाका के यादव नगर में साईंनाथ डेरी पर मुज्जू, शाहिद और दीपक नामके तीन लड़के आइसक्रीम लेने के लिए गए थे। उन्होंने आइसक्रीम तो खरीद लिया लेकिन पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगे। आइसक्रीम वाला नरपत सिंह राठोड़ (24) ने जब आइसक्रीम के 124 रूपये मांगे तो ये लोग आइसक्रीम वाले से झगड़ा करने लगे। इनके बीच झगड़ा होते देख एक राहगीर मुजम्मिल शेख ने बीच में आ गया और तीनों लडको को पैसे न देने के कारण बिगड़ने लगा। यही नहीं मुज्म्मल ने मुज्जू को एक तमाचा भी जड़ दिया। इसके बाद तो मामला और भी बिगड़ गया, मुज्जू का भाई मुबीन कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया और सभी ने मिलकर मुजम्मिल की लाठी डंडो से बुरी तरह से पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े : "सजन रे झूठ मत बोलो " धारावाहिक के कलाकार की पत्नी ने की आत्महत्या !

इस झगड़े में मुज्म्मल बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तत्काल राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में अब्दुल रफीक की शिकायत पर पुलिस ने मूज्जू , शाहिद और मुबीन सहित एक को गिरफ्तार किया है जबकि अभी भी छह लोग फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)








Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें