क्राइम ब्रांच के तीन नकली अधिकारी गिरफ्तार,पान की दुकानों से करते थे वसूली।

गिरफ्तार किये गए लोगों में एक पूर्व नगरसेवक का लड़का भी है।

क्राइम ब्रांच के तीन नकली अधिकारी गिरफ्तार,पान की दुकानों से करते थे वसूली।
SHARES

स्कूल के 100 मीटर परिसर के अंदर पान बीड़ी शॉप से क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रुप में वसूली करनेवाले तीन लोगों को माटुंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे और पान बीड़ी दुकान वालों से वसूली करते थे। गिरफ्तार किये गए लोगों में एक पूर्व नगरसेवक का लड़का भी है।

पान की दुकान से करते थे वसूली

धारावी के 90 फिट रोड पर रहनेवाले आशीष पांडे की माटुंगा में पान की दुकान है, आरोपी हर्षल भाटकर, दुर्गेश गुप्ता और प्रकाश प्रल्हाद ठोंबरे तीनों आशीष की दुकान पर ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आए और आशिष को कहने लगे की वो स्कूल परिसर के 100 मीटर के भीतर तंबाखुयुक्त पदार्थ बेचता है, जिसके लिए हम तुछपर कार्रवाई करेंगे, अगर तु चाहता है की कार्रवाई ना हो तो हम तीनों को 15 हजार रुपये दे। आशिष तीनों की बातों से डर गया और 6000 रुपये देने के लिए तैयार हो गया। आशिष ने इस बाबत 3700 रुपये भी तीनों को दिये।

यह भी पढ़े- सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे वकील उज्ज्वल निकम।

संदेह होने पर पुलिस को दी जानकारी

कुछ समय बाद जब आशिष को तीनों पर संदेह हुआ तो आशिष ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में अपने एक पहचान के पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने आशिष को बताया की उसके साध धोखाधड़ी हुई है। आशिष ने तीनों नकली अधिकारियों को फिर से दूसरा हफ्ता लेनें के लिए बुलाया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब काकड के नेतृत्व सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विजयकुमार अंबरगे, जयवंत ढंबाले के साथ साथ पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप तुपे और पूनम भोई ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े- युवती को अश्लील मैसेज भेजनेवाला गिरफ्तार

पुलिस की पुछताछ में हर्षल भाटकर (31) ने बताया की वो दादर में रहता है और उसका फूड एजेंसी का दुकान है, तो वही दूसरे आरोपी दुर्गेश गुप्ता (51) ने बताया की वो माहिम में रहता है और रियल एस्टेट एजेंट है तो वही तिसरे आरोपी प्रल्हाद ठोंबरे (36) ने बाताया की उसका टुर्स एंड ट्रवेल्स का धंधा और वो पूर्व नगरसेवक प्रल्हाद ठोंबरे का लड़का है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर आईपीसी धारा 170, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें