मुंबई: ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ की ड्रग बरामद

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 किलो MD ड्रग का जखीरा पकड़ा है, इसकी मार्केट कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मुंबई: ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ की ड्रग बरामद
SHARES

मुंबई (Mumbai) में इस समय ड्रग तस्करों पर NCB कहर बन कर टूट पड़ी है, इसके बाद अब मुंबई पुलिस (Mumbai police) की क्राइम ब्रांच भी ड्रग तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 किलो MD ड्रग का जखीरा पकड़ा है, इसकी मार्केट कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में डोंगरी पुलिस (dongri police) ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि 18 फरवरी के दिन इसाक सय्यद नामका एक ड्रग तस्कर डोंगरी पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पुलिस को इसके पास से 12 ग्राम ड्रग MD मिला था।

पुलिस ने जब इसाक से पूछताछ की तो एक और ड्रग तस्कर अब्दुल शेख का नाम सामने आया। पुलिस ने वाशी से अब्दुल शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से भी 56 ग्राम MD मिला। आगे की जांच और पूछताछ में कलिना के रहने वाले ड्रग तस्कर दीपक बंगरा का भी नाम सामने आया।

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को दीपक बंगरा को घाटकोपर से गिरफ्तार किया। दीपक से पुछताछ के बाद पुलिस ने वकोला में ही दीपक के घर के पास के एक घर में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को उस घर से 25 किलो एमडी ड्रग्स, 5 लाख रुपये नकद, पैकिंग के लिए दो तराजू और प्लास्टिक की थैलियां मिलीं। पुलिस को इस बात का पता चला कि, दीपक थोक के भाव में ड्रग लाता था और उसे घर से ही खुदरा आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं को प्लास्टिक के पाउच में भर कर बेचता था।

बता दें कि ncb अपनी कार्रवाई में पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी बड़ी कार्रवाई कर रही है। साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें